जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है – Sarfaraz Khan Best Performance (July 2023)

पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा है कि अगर Sarfaraz Khan मुंबई के लिए रणजी खेल सकते हैं, तो उन्हें अनुशासन के नाम पर टीम इंडिया से बाहर रखना शर्मनाक है। सबा करीम ने बयान दिया कि अगर किसी खिलाड़ी को मैदान पर उसके रवैये के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना जा सकता, तो फिर वह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेलना चाहिए। जबकि रणजी ट्रॉफी में जिस मुंबई की तरफ से Sarfaraz Khan खेलते हैं, उसके खिलाड़ियों और कोच को Sarfaraz Khan के व्यवहार से कोई शिकायत नहीं है।

Cricketer Sarfaraz Khan On Target

इसका साफ अर्थ यह नजर आता है कि Sarfaraz Khan को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। जब उनका काम खराब नहीं किया जा सका, तो नाम खराब करने की कोशिश हो रही है। सौरभ गांगुली, सुनील गावस्कर, आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह के बाद सबा करीम ने भी सरफराज खान के समर्थन में आवाज बुलंद की है।

Sarfaraz Khan

दरअसल यह कहा जा रहा था कि Sarfaraz Khan शतक जड़ने के बाद आक्रामक जश्न मनाते हैं, इसलिए उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया। इसी के बाद पूर्व खिलाड़ी नाराज हो गए हैं। सबा करीम ने आगे कहा कि Sarfaraz Khan ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 3505 रन बनाए हैं। उनका 13 शतकों के साथ 80 का औसत है, तो सर्वश्रेष्ठ पारी 301 की रही है। फिलहाल टीम इंडिया के घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान जैसी औसत वाला दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं है।

Sarfaraz Khan Deserve In Team India

इस सीजन रणजी ट्रॉफी 2023 में सरफराज ने 92.66 के औसत से 556 रन बनाए। 6 मैचों में उन्होंने 3 शतक भी जड़े। वहीं, पिछले साल 2022 में Sarfaraz Khan रणजी ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे, जहां उन्होंने 122.75 के औसत से 982 रन बनाए थे। साल 2019-20 सरफराज खान के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा था। उन्होंने 6 रणजी मैचों में 154.66 के औसत से 928 रन बनाए थे, 3 शतक भी शामिल थे। इसी सीजन में उन्होंने अपना 301 का बेस्ट स्कोर बनाया था। ऐसा खिलाड़ी हर हाल में टीम इंडिया में जगह डिजर्व करता है।

News – SURYA KR YDV

Reply From Sourav Ganguly & Saba Karim 

सबा करीम से पहले सौरभ गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम में Sarfaraz Khan को ना चुने जाने को गलत ठहराया था। उन्होंने कहा था कि सरफराज ने पिछले 3 साल से लगातार रणजी ट्रॉफी में रन बनाए हैं, इसके बावजूद उनका सिलेक्शन ना होना अफसोसनाक है। गांगुली ने PTI से कहा था कि अब ऐसा कुछ नहीं बचा, जो सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में हासिल कर सकते हैं।

Sunil Gavaskar Talks On Sports

वहीं, सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि टीम का चयन IPL के परफॉर्मेंस के आधार पर करना है, तो फिर रणजी ट्रॉफी को बंद कर देना चाहिए। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं, अब उसे टीम में आने के लिए क्या करना होगा। भले ही उसे प्लेइंग XI में तुरंत शामिल ना किया जाए, लेकिन वह टीम में चुने जाने का हकदार है। गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया कि अगर चयनकर्ता Sarfaraz Khan से बात नहीं करते हैं, तो उसे रणजी ट्रॉफी नहीं खेलना चाहिए।

Video

Important Points

आपको बता दें कि, सरफराज नौसाद खान का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को हुआ था और अपने काबिलियत के दम पर आज सभी को सोचने पर बाध्य कर दिया है। सरफराज खान मुख्य रूप से बल्लेबाजी करने वाले एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग मैच में खेलते हैं। इन्होंने दिसंबर 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से अपना शुरुआत किया। सुनील गावस्कर और सौरभ गांगुली जैसे पूर्व क्रिकेटर इनके लिए पैरवी करने उतरे हैं, बंदे में दम है।

अगर चयनकर्ता रेड बॉल क्रिकेट के स्टार Sarfaraz Khan को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाएंगे, तो हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कतई नहीं जीत पाएंगे। अगर टीम इंडिया को करना है टेस्ट क्रिकेट में राज तो भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहिए सरफराज…

3 thoughts on “जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है – Sarfaraz Khan Best Performance (July 2023)”

Leave a comment