अजीत आगरकर ने चीफ सिलेक्टर बनते ही विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज (World Cup 2023 Cricket) से बाहर कर दिया। सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज कह रहे थे कि IPL में विराट ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, मैं विंडीज के खिलाफ T20 टीम में उन्हें देखना चाहूंगा। पर अजीत आगरकर के नेतृत्व में चयन समिति ने विराट की उम्र को आधार मानते हुए उन्हें टी-20 टीम में नहीं चुना।
Ajeet Agarkar Decision – World Cup 2023 Cricket
अजीत अगरकर के मुख्य चयनकर्ता का पद संभालते ही खबर आ गई थी कि विराट साल के अंत तक टी-20 फॉर्मेट छोड़ देंगे। वह साल 2024 के अक्टूबर में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे। विराट खुद ही ODI World Cup 2023 Cricket के बाद T-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लेंगे या फिर कभी उन्हें इस टीम के लिए कंसीडर नहीं किया जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टीम को देखकर यह बात सही साबित होती हुई नजर आ रही है।

Public Wants Virat In World Cup 2023 Cricket
दरअसल एक वर्ग है जो विराट को T-20 इंटरनेशनल खेलता हुआ नहीं देखना चाहता। विराट कोहली को बाहर करने के लिए फॉर्म की बजाय उम्र का हवाला दिया जा रहा है। वह 35 वर्ष के हैं और ऐसे में उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना संभव नहीं होगा। ऐसा कहकर वनडे विश्वकप से ठीक पहले विराट पर दबाव बनाया जा रहा है।
What Indians Like World Cup 2023 Cricket
हमारे देश में दिक्कत ये है कि लोग बहुत जल्दी काफी कुछ भूल जाते हैं। वे भूल गए कि 2022 के T-20 वर्ल्ड कप की दिवाली इसी किंग कोहली ने काली होने से बचाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया 20 ओवर में 160 का टारगेट चेज कर रही थी। 6.1 ओवर में सिर्फ 31 रन पर 4 विकेट खोकर भारत निश्चित हार की तरफ बढ़ रहा था।
Read More About – Virat Kohli
प्रेडिक्शन मीटर पाकिस्तान की जीत की संभावना 85 परसेंट और हिंदुस्तान की जीत की उम्मीद सिर्फ 15 परसेंट बता रहा था। ऐसे मुश्किल वक्त में विराट कोहली ने 53 गेंद पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की मास्टरक्लास खेली थी।
Remember Virat Kohli Victory
भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया था और समूचा हिंदुस्तान दिवाली के जश्न में डूब गया था। ऐसी पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली ही खेल सकते हैं। T-20 क्रिकेट के सारे बड़े नाम पाक के खिलाफ जिस मौके पर फ्लॉप हो जाते हैं, वहां विराट कोहली अकेले डट जाते हैं और हिंदुस्तान को सबसे बड़ी जीत दिलाते हैं।
इस बार ODI World Cup 2023 Cricket में भारत का सामना पाकिस्तान से नवरात्र के पहले दिन होगा। उस वक्त भी सारा भारत भक्ति भाव में डूबा रहेगा। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों कहना है कि विराट कोहली अकेले ही पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ेंगे। वीरेंद्र सहवाग ने यहां तक कहा कि विराट कोहली टीम इंडिया को ODI World Cup 2023 Cricket जिताएंगे।
वीरू ने साथ ही कहा विराट इस World Cup 2023 Cricket में सचिन तेंदुलकर के 49 ODI शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वह आने वाले कुछ वर्षों में 100 शतकों के पार भी जाएंगे। 100 इंटरनेशनल शतकों के लिए जरूरी है कि विराट कोहली लगातार तीनों फॉर्मेट खेलें। दुनिया के सबसे फिट एथलीट में शुमार विराट कोहली के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर के सिवा कुछ नहीं है।
विराट ने 115 T-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की 108 पारियों में दुनिया में सबसे ज्यादा 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग के बल्ले से 52.73 की एवरेज के साथ 1 शतक और 37 अर्धशतक आए हैं। किंग ने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 356 चौके और 117 छक्के लगाए हैं।
Video News
जिस वक्त सारा हिंदुस्तान विराट कोहली से ODI World Cup 2023 Cricket में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है, उस वक्त उनके T-20 फॉर्मेट से ड्रॉप करना गलत है। विराट ने हमेशा कहा है कि वह अपने करियर के अंत तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में यह गलती नहीं दोहराई जाएगी। विराट को टीम में जगह दी जाएगी। किंग कोहली का सम्मान… सदा करेगा हिंदुस्तान !!!
3 thoughts on “विराट कोहली को बाहर कर दिया – World Cup 2023 Cricket – What U Think”